हर किसी के पसंदीदा डेवलपर, चीता मोबाइल (Cheetah Mobile ) है सभी जानते हैं कि इन्होंने समय समय पर बेहतरिन एंडरॉइड एप्स लाँच किये है और कुछ एैसे एप्स थे जिनको 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड़ किया और कुछ एप्स को 100 मिलियन लोगों ने डाउनलोड़ किया लेकिन इनका एक एप एैसा है जिसे 500 मिलियन लोगों ने डाउनलोड़ किया है। इतने लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया जाना एक सपने जैसा लगता है लेकिन यह सच है और आप खुद प्ले स्टोर ( Play Store) पर जाकर देख सकते हैं।
प्ले स्टोर यानि सिर्फ एंडरॉइड उपयोगकर्ताओं ने इसे 500 मिलियन बार डाउनलोड़ किया है। दुसरे ओ एस ( OS ) के मॉबाइल से इसे इतना अधिक डाउनलोड़ नहीं किया गया है।
चीता मोबाइल का यह पहला निर्माण है जो इतनी ऊंचाई तक पहुंच पाया है। यह एप एंडरॉइड के लिये , जनवरी 2014 को रिलिज़ किया गया था इसे केवल मॉबाइल सुरक्षा के लिये बाज़ार में लाया गया था। लेकिन आज की बात की जाये तो इस एप में लगभग सभी फ़िचर मौजुद है। और इसमें " SafeConnect VPN " जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। 14 जुलाई 2017 को इसे 500 मिलियन लोगों द्वारा डाउनलोड़ किया गया जो इनके लिये एक महत्वपुर्ण उपलब्धि है हम Cheetah Mobile कंम्पनी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। यह आपकी मेहनत का फ़ल है हर कोई चाहता है इस ऊंचाई पर पहुंचना मगर आपकी तरह प्रयास कोई नहीं करता।
सोचने लायक बात है कि चीता मोबाइल ने अपने कुछ एप्स को पहले से ही मोबाइल पर इंस्टॉल कर दिया था जो उनकी डाउनलोड़ गिनती में ही शामिल होंगे , मगर Security Master एैसा एप नहीं है इसे किसी भी डिवाइस में पहले से इन्सटॉल नहीं किया गया था और फ़िर भी इस एप ने 500 Million Downloads Complete किये।
मैं मानता हूं कि अगर किसी का कंन्टेंट अच्छा होगा तो वो जरुर सफलता देगा , अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं है तो कभी भी उससे सफलता नहीं पा सकते। जैसे इनका एप अच्छा था तो इसने बेशुमार सफलता से चीता मोबाइल कंम्पनी का परिचय करवाया उसी तरह हम भी सफल हो सकते हैं बस जरुरत हैं तो सिर्फ अच्छा कंन्टेट बनाने की।
No comments:
Write Comments