Posted By : #PanwerDishu
अब ये सवाल ज़हन में आना लाज़मी है। कि क्या किसी ब्लॉगर को कोई अवार्ड दिया जाता है या नहीं। सभी ब्लॉगर्स के मन में ये सवाल जरुर आता है इसमें कोई शक नहीं है। तो अब मैं क्या कहूं ? कि हां ब्लॉगर को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाता है .?
तो हां मेरा भी यही जवाब है। पिछले कुछ दिनों से मैं इस ख्याल में खोया था कि क्या हम अवार्ड पा सकते है ? तो इसका जवाब मुझे मिला आज। मैंने आज कुछ खबरें पढ़ी जिनमें कुछ लोगों को ब्लॉगिंग के लिये अवार्ड देने के विषय पर लिखा गया था वो खबरें आप खुद देख सकते हैं :
1. मलेशिया में सम्मानित किये गए कवि अरविन्द श्रीवास्तव - Live ....
2. 'महिला ट्रेवल राइटर को मिला बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड,
थोड़ी जलन भी हुई तो थोड़ा एहसास भी हुआ मुझे भी मेहनत करनी चाहिए ताकि एक दिन अच्छा अवार्ड पा सकुं। और संसार में नाम कमा सकुं।
युं तो पैसे काफी कमाये जा सकते हैं ब्लॉगिंग से लेकिन फायदा तो तब है जब आपको बेहतर ब्लॉगिंग करने के लिये सम्मानित भी किया जाये। और अगर आप में एैसी कोई इच्छा नहीं है तो कृपया इन खबरों को पढिये फिर ज़रा ध्यान से सोचना कि क्या मैं इस लायक हूं या नहीं ?
मैं अभी भी यही सोचे जा रहा हूं कि काश जिंदगी वो दिन भी दिखाये जब मेरे हाथ में अवार्ड होगा और मैं बड़े से मंच पर लोगों को भाषण दूंगा। और उस दिन मेरा सपना पुर्ण रुप से पुरा होगा। लोग ना जाने रोज़ कैसे कैसे अवार्ड लेते रहते हैं भाई ज़रा हमको भी कोई अवार्ड दे दो , शायद इससे दिल को खुशी मिल जाये। हर इन्सान यही चाहता है कि सभी लोग उसकी इज्जत करे और लोगों की नज़रों में अच्छी तस्वीर हो। बस मैं भी यही चाहता हूं और ये चाहत हमेशा रहेगी मैं भी शेर हूं तब तक मैं भी लिखना बंद नहीं करुंगा जब तक कोई आके ये ना कह दे कि भाई ये ले जा अवार्ड जो तेरे लिये ही बना था।
अब भला इससे बड़ी खुशी और कहां मिलेगी ? वैसे भी मैं लिखना बंद नहीं कर सकता , अवार्ड से इसका लेना देना नहीं है क्योंकि अगर लेखक लिखना बंद कर देगा तो समाज जीयेगी कैसे ? एक लेखक ही है जो सच लिखता है और सबका पर्दाफाश करता है वरना कुछ लोग तो एैसे है जो ये समझते हैं कि वो झुठ लिखकर सबका दिल लुट लेंगे और चारो तरफ से वाह-वाही लुटेंगे। लेकिन एैसा नहीं है सच को तो एक ना एक दिन उजागर होना ही है चाहे उसके आने सो पहले धरती क्यों ना फट जाये , सच कभी छुप नहीं सकता। और उस दिन झुठ बोलने एंव लिखने वालों के लिये वो तबाही वाला दिन होता है। इसके बाद वो कुछ भी लिखने के लायक नहीं रहता।
तो मैंने शुरुआत की पुरुस्कार से अब बात ना जाने कहां से कहां चली जा रही है। मगर कोई बात नहीं बात को फिर से रास्ते पर लाना एक लेखक अच्छी तरह से जानता है।
मैं बहुत इन्सपायर हुआ कुछ लोगों से जिन्होंने बहुत सारे अवार्ड प्राप्त किये आज हिन्दी ब्लॉगिंग को पुरे 14 साल हो गये हैं और अब तक हिन्दी भाषा ने ना जाने कितनों की किस्मत बदली है। ना जाने कितनो की नइया को पार लगाया है इसने , अब मेरी बारी है क्योंकि मैंने ठानी है।
मैंने कुछ महीनों से हिन्दी ब्लॉगर्स पर रखी है और देखने से यही पता चला कि लोग बड़े व्यस्त रहते हैं अपने जीवन में , और एक मैं हूं जो हर रोज़ www.imdishu.com पर नये लेख प्रकाशित करता हूं मुझे ये बात अच्छी लगी और शायद यही बात मुझे कामयाबी की राह दिखायेगी। कुछ भी हो पर मुझे हिन्दी में लिखना पसंद है। बस यही कारण है कि मैं हर रोज़ लिखता हूं , समय ना हो तो भी समय निकालकर लिखता हूं मगर लिखता हूं।
तो दोस्तो अवार्ड पाने के लिये आप भी प्रयास करते रहिए और हिन्दी में लिखते रहिये। अाज के लिये बस इतना ही , अवार्ड लिस्ट किसी अन्य पोस्ट में बताउंगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिये बताना चाहता हूं कि हर साल हिन्दी दिवस के अवसर पर ##ABPnews हिन्दी ब्लॉगर्स के लिये अवार्ड देती है लेकिन उसके लिये आपको अपनी ब्लॉग रजिस्टर करनी होगी , फिलाहाल अभी तो नहीं कर सकते लेकिन सिंतम्बर महीने में ABP News की ब्लॉग पर आनलाइन रहना और वो खुद पोस्ट करके बताते हैं कि अवार्ड के लिये रजिस्टर करें. बस उसी समय अपना ब्लॉग भी रजिस्टर कर दो क्या पता किस्मत का ? अब की बार मैं भी रजिस्टर करने वाला हूं , लेकिन समय ही बतायेगा कि क्या होगा।
इसके साथ ही आप अाजादी अवार्ड भी पा सकते है जिससे आपको 1 लाख या 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाता है। जानकारी पढने के लिये यहां क्लिक करें।
जय हिन्द।
अब ये सवाल ज़हन में आना लाज़मी है। कि क्या किसी ब्लॉगर को कोई अवार्ड दिया जाता है या नहीं। सभी ब्लॉगर्स के मन में ये सवाल जरुर आता है इसमें कोई शक नहीं है। तो अब मैं क्या कहूं ? कि हां ब्लॉगर को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाता है .?
तो हां मेरा भी यही जवाब है। पिछले कुछ दिनों से मैं इस ख्याल में खोया था कि क्या हम अवार्ड पा सकते है ? तो इसका जवाब मुझे मिला आज। मैंने आज कुछ खबरें पढ़ी जिनमें कुछ लोगों को ब्लॉगिंग के लिये अवार्ड देने के विषय पर लिखा गया था वो खबरें आप खुद देख सकते हैं :
1. मलेशिया में सम्मानित किये गए कवि अरविन्द श्रीवास्तव - Live ....
2. 'महिला ट्रेवल राइटर को मिला बेस्ट ब्लॉगर अवार्ड,
थोड़ी जलन भी हुई तो थोड़ा एहसास भी हुआ मुझे भी मेहनत करनी चाहिए ताकि एक दिन अच्छा अवार्ड पा सकुं। और संसार में नाम कमा सकुं।
युं तो पैसे काफी कमाये जा सकते हैं ब्लॉगिंग से लेकिन फायदा तो तब है जब आपको बेहतर ब्लॉगिंग करने के लिये सम्मानित भी किया जाये। और अगर आप में एैसी कोई इच्छा नहीं है तो कृपया इन खबरों को पढिये फिर ज़रा ध्यान से सोचना कि क्या मैं इस लायक हूं या नहीं ?
मैं अभी भी यही सोचे जा रहा हूं कि काश जिंदगी वो दिन भी दिखाये जब मेरे हाथ में अवार्ड होगा और मैं बड़े से मंच पर लोगों को भाषण दूंगा। और उस दिन मेरा सपना पुर्ण रुप से पुरा होगा। लोग ना जाने रोज़ कैसे कैसे अवार्ड लेते रहते हैं भाई ज़रा हमको भी कोई अवार्ड दे दो , शायद इससे दिल को खुशी मिल जाये। हर इन्सान यही चाहता है कि सभी लोग उसकी इज्जत करे और लोगों की नज़रों में अच्छी तस्वीर हो। बस मैं भी यही चाहता हूं और ये चाहत हमेशा रहेगी मैं भी शेर हूं तब तक मैं भी लिखना बंद नहीं करुंगा जब तक कोई आके ये ना कह दे कि भाई ये ले जा अवार्ड जो तेरे लिये ही बना था।
अब भला इससे बड़ी खुशी और कहां मिलेगी ? वैसे भी मैं लिखना बंद नहीं कर सकता , अवार्ड से इसका लेना देना नहीं है क्योंकि अगर लेखक लिखना बंद कर देगा तो समाज जीयेगी कैसे ? एक लेखक ही है जो सच लिखता है और सबका पर्दाफाश करता है वरना कुछ लोग तो एैसे है जो ये समझते हैं कि वो झुठ लिखकर सबका दिल लुट लेंगे और चारो तरफ से वाह-वाही लुटेंगे। लेकिन एैसा नहीं है सच को तो एक ना एक दिन उजागर होना ही है चाहे उसके आने सो पहले धरती क्यों ना फट जाये , सच कभी छुप नहीं सकता। और उस दिन झुठ बोलने एंव लिखने वालों के लिये वो तबाही वाला दिन होता है। इसके बाद वो कुछ भी लिखने के लायक नहीं रहता।
तो मैंने शुरुआत की पुरुस्कार से अब बात ना जाने कहां से कहां चली जा रही है। मगर कोई बात नहीं बात को फिर से रास्ते पर लाना एक लेखक अच्छी तरह से जानता है।
मैं बहुत इन्सपायर हुआ कुछ लोगों से जिन्होंने बहुत सारे अवार्ड प्राप्त किये आज हिन्दी ब्लॉगिंग को पुरे 14 साल हो गये हैं और अब तक हिन्दी भाषा ने ना जाने कितनों की किस्मत बदली है। ना जाने कितनो की नइया को पार लगाया है इसने , अब मेरी बारी है क्योंकि मैंने ठानी है।
मैंने कुछ महीनों से हिन्दी ब्लॉगर्स पर रखी है और देखने से यही पता चला कि लोग बड़े व्यस्त रहते हैं अपने जीवन में , और एक मैं हूं जो हर रोज़ www.imdishu.com पर नये लेख प्रकाशित करता हूं मुझे ये बात अच्छी लगी और शायद यही बात मुझे कामयाबी की राह दिखायेगी। कुछ भी हो पर मुझे हिन्दी में लिखना पसंद है। बस यही कारण है कि मैं हर रोज़ लिखता हूं , समय ना हो तो भी समय निकालकर लिखता हूं मगर लिखता हूं।
तो दोस्तो अवार्ड पाने के लिये आप भी प्रयास करते रहिए और हिन्दी में लिखते रहिये। अाज के लिये बस इतना ही , अवार्ड लिस्ट किसी अन्य पोस्ट में बताउंगा। लेकिन आपकी जानकारी के लिये बताना चाहता हूं कि हर साल हिन्दी दिवस के अवसर पर ##ABPnews हिन्दी ब्लॉगर्स के लिये अवार्ड देती है लेकिन उसके लिये आपको अपनी ब्लॉग रजिस्टर करनी होगी , फिलाहाल अभी तो नहीं कर सकते लेकिन सिंतम्बर महीने में ABP News की ब्लॉग पर आनलाइन रहना और वो खुद पोस्ट करके बताते हैं कि अवार्ड के लिये रजिस्टर करें. बस उसी समय अपना ब्लॉग भी रजिस्टर कर दो क्या पता किस्मत का ? अब की बार मैं भी रजिस्टर करने वाला हूं , लेकिन समय ही बतायेगा कि क्या होगा।
इसके साथ ही आप अाजादी अवार्ड भी पा सकते है जिससे आपको 1 लाख या 50 हजार रुपये देकर सम्मानित किया जाता है। जानकारी पढने के लिये यहां क्लिक करें।
जय हिन्द।
No comments:
Write Comments